सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश जैसे कई उल्लेखनीय गायक दिवंगत प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर को विशेष सीरीज ‘नाम रह जायेगा’ के जरिये श्रद्धांजलि देंगे. इसका प्रोमो जारी किया जा चुका है जो 1 मई को स्टार प्लस और डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रसारित होगी.श्रद्धाजंलि
श्रद्धांजलि देने वाले ये सोलह सिंगर्स हैं सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश के अलावा नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, प्यारेलाल जी, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, पलक मुच्छल भी मंच पर आएंगे और लता मंगेशकर के सबसे प्रतिष्ठित गीत गाएंगे.
Like this:
Like Loading...