बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते कई साल से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। बीते वर्षों में एक्टर ने अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। अपने लंहे फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में अभिनेता ने विभिन्न तरह के किरदारों को निभाया। एंग्री यंग मैन से लेकर रोमांटिक हीरो तक अभिनेता हर जोनर में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अमिताभ ने अपनी फिल्मों गुंडे से लेकर कूली, स्मगलर आदि कई किरदार निभाएं हैं। लेकिन बीते कुछ समय में अभिनेता लगातार एक तरह के किरदार में नजर आ रहे हैं। अमिताभ अपनी कुछ फिल्मों में वकील की भूमिका निभा चुके हैं। तो आइए जानते हैं बिग बी की वो फिल्में जिसनें वह बतौर वकील नजर आए हैं-
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में नजर आए हैं। अजय देवगन और रकुल प्रीत स्टारर यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित तीसरी फिल्म में है। फिल्म में जहां अजय पायलेट के किरदार में दिखाई दिए हैं, तो वहीं अमिताभ बच्चन वकील बन अजय से तीखे सवाल करते दिखाई दिए हैं।
Like this:
Like Loading...