नैनीताल उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर से प्रतिबंध हटाया
उत्तराखंड: नैनीताल उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर से प्रतिबंध हटाया, COVID19 नियमों का पालन करने का आदेश दिया. अदालत ने भक्तों के लिए अनिवार्य COVID19 नकारात्मक रिपोर्ट और दोहरे टीकाकरण प्रमाण पत्र का भी आदेश दिया. नैनीताल उच्च न्यायालय का कहना है कि केदारनाथ धाम में केवल 800, बद्रीनाथ धाम में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 भक्तों को एक दिन में अनुमति दी जाएगी.
Like this:
Like Loading...