मीडिया आईं खबरों के मुताबिक़ विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया उसके मुकाबले 18 पैसे टूटकर 73.68 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.63 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 73.68 पर आ गया। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.50 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की वजह से बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 92.66 पर आ गया
Like this:
Like Loading...