50वां श्री खंडोबा महोत्सव रतनपुर को भव्य रूप से मनाया जावेगा, यह महोत्सव दो दिन का हो इस पर निर्णय लिया जावेगा, मराठा समाज के अनुभवी कार्यकर्ता श्री नरेश गायकवाड़ कोरबा बाड़ा बिलासपुर को सयोंजक बनाया गया है, 15 दिन बाद जिला मराठा समाज बिलासपुर की आमसभा में सयोंजक के द्वारा पुरी रुपरेखा प्रस्तुत की जावेगी, कम से कम 100 कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम की सफलता के लिये विशेष जिम्मेदारी दी जायेगी मराठा समाज बिलासपुर में नरेश गायकवाड़ भाऊ की भूमिका को देखते हुऐ विशेष जिम्मेदारी दी गई है, इस महोत्सव में 500000/-व्यय होंगे, नरेश भाऊ को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिली है उन्हें कोटि -कोटि बधाई आपके साथ सभी कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे, हर्षवर्धन राव भोंसले -पूर्व अध्यक्ष जिला मराठा समाज बिलासपुर ने सोशल मीडिया में यह जानकारी दी है ।
Like this:
Like Loading...