सूरजपुर21सितम्बर2021,NHIआईसीआईसीआई बैंक ने आज अपनी सामाजिक सहभागिता प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को 15 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंपा है। आईसीआईसीआई बैंक की पहल के तहत बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रमन सिंह की अगुवाई में मंगलवार को जन संवाद कक्ष में 15 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंपा गया।
इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक संतोष जायसवाल, कमर अव्वास, खुशबू वर्मा उपस्थित थे। आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा निरंतर जनहित के कार्य में मास्क एवं सेनेटाइजर सरकारी संस्थानों को उपलब्ध कराती रही है।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस पहल के लिए आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद दिया और लोगों से अपील की और कहा कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। उन्होंने सावधानी बरतने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करने की बात कही
Like this:
Like Loading...