मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के सदस्यों को मोक्षधाम में वृक्षारोपण के लिए भेंट किये पौधे
रायपुर, 24 सितंबर 2021,NHI,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से माँ विंध्यवासिनी बिलाइमाता मन्दिर ट्रस्ट, धमतरी के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 26 सितम्बर को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के सदस्यों को अपनी ओर से अपराजिता, घृतकुमारी, अरेलिया और पिसलिली के पौधे भेंट किये।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आनन्द पवार ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित मोक्षधाम में 26 सितंबर को पौधा दान एवं वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री पवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि मोक्षधाम में कोरोना आपदा के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने मृतक के परिजनों को शवदाह के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की। वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा मोक्षधाम में बाउंड्रीवाल, शेड निर्माण, शवदाहगृह, प्रतीक्षालय का नवनिर्माण किया जा रहा है। दाह संस्कार के लिए लकड़ी की जगह गौ काष्ठ भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समाज हित में निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की।
Like this:
Like Loading...