रायपुर,रोटरी क्लब रायपुर द्वारा मातृ छाया के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए रोटरी क्लब रायपुर के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सिले गए वस्त्र , मास्क तथा चादर टावेल नेपकीन साबुन पावडर आदि मातृ छाया के संरक्षक सुधाकर कोंडापुरकर को प्रदान किया गया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटे उज्जवल सिंग बत्रा , सचिव रोटे नामोचंद मोरियानी, उपाध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत , पूर्व अध्यक्ष रोटे आई बी एस बत्रा , एवं अजय अग्रवाल , अंजली शितूत मातृ छाया के सुधीर नाफड़े , दीवान मैडम आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा नगद राशि भी भेट स्वरूप प्रदान की गई । मातृ छाया के संरक्षक सुधाकर कोंडापुरकर द्वारा जानकारी दी गई कि 14 वर्ष पूर्व इस संस्था की स्थापना उनके द्वारा की गई । अब तक 290 बच्चे इस संस्था में आये जिनमें से 33 बच्चे बच नहीं पाए । 65 बच्चे उनकी माँ वापस ले गई । बाकी बच्चों को विधि अनुसार दत्तक दिया गया अभी संस्था में कुल 16 बच्चे हैं । 17 मानदेयी सेवक सेविकाये वहां कार्यरत हैं । संस्था का संचालन दान दाताओं के सहयोग से किया जाता है । इस अवसर पर अध्यक्ष उज्जवल बत्रा जी ने रोटरी के कार्यकलापों की जानकारी दी । सुधीर नाफडे जी ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
Like this:
Like Loading...