भारत में कोरोना की रफ्तार का घटना-बढ़ना लगातार जारी है। गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले 30 हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं, जबकि उससे बीते दिन यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था। हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह देश में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी कोरोना के 38 हजार 303 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।
Like this:
Like Loading...