–
दतिया | 06-सितम्बर-20210 NHI, कौशल विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र पोर्टल पर crisponlineservices.com/services/khadi/iser_otg पर 25 सितम्बर 2021 तक आमंत्रित किए गए है।
म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत दतिया द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2021-22 में हार्डवेयर रिपेरिंग, ब्यूटीपार्लर, मोटर बाइडिंग, अगरबत्ती निर्माण मोबाईल रिपेरिंग, दौना पत्तल निर्माण, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत दतिया से सम्पर्क किया जा सकता है।
Like this:
Like Loading...