अभिनेत्री ईशा देओल का कहना है कि उनका बचपन बेहद सामान्य था। माता-पिता के सुपरस्टार होने के बाद भी उनका बचपन सामान्य था और वो रिक्शे से लेकर ट्रेन में घूमती थीं। उन्होंने अपने सामान्य बचपन का श्रेय अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को दिया है। एक साक्षात्कार में ईशा देओल ने कहा कि उस वक्त पैपराजी संस्कृति नहीं थी। ईशा ने कहा कि वो अपनी बेटियों राध्या और मिराया को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं।ईशा देओल खुद भी मीडिया सुर्खियों से काफी दूर रहती हैं। वो अपनी दोनों बेटियों राद्या और मिराया को भी इससे दूर रखती हैं। ईशा देओल ने अपने इंटरव्यू में बचपन के बारे में खुलकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि स्टार किड होने के बावजूद भी उनका बचपन बेहद साधारण था। ये ही वजह है कि वो अपने बच्चों के लिए भी ऐसा चाहती हैं।अपने एक मीडिया इंटरव्यू में ईशा देओल ने कहा कि उनके माता-पिता सुपरस्टार हैं। इसके बाद भी उन्होंने हमें अनुशासित और जमीन से जुड़े रहना सिखाया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने हमें अनुशासन, जमीन से जुड़े रहना और बड़ों का सम्मान करने के संस्कार दिए हैं।ईशा देओल ने कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे, उस वक्त पैपराजी संस्कृति नहीं थी। सुपरस्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी होने के बाद भी मेरे लिए बाहर निकलना आसान था। उस वक्त ज्यादातर लोग मेरी ओर इशारा करके ये ही कहते थे कि ये धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी है।ईशा देओल ने यह बात पैपराजी को लेकर किये गये सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि पैपराजी अपना काम कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा मेरे परिवार और मुझे बहुत सम्मान दिया है।
Like this:
Like Loading...