जम्मू कश्मीर में आंतकियों ने शुक्रवार को पुलवामा में एसपीओ पर गोलीबारी की है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों के हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। घायल एसपीओ रियाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक,एसपीओ रियाज को घर के पास आंतकियों ने गोली मारी। रियाज ठोकर पुलवामा में तैनात थे तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में रियाज को गोली लग गई है। इस समय रियाज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले गुरुवार को बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आंतकियों ने राहुल को उसके दफ्तर में घुसकर गोली से मारा था। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई थी। बात दें कि आज यानि शुक्रवार को राहुल भट्ट का बंतालाब में अंतिम संस्कार किया गया है।मौके पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Like this:
Like Loading...