इडी की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को आइएएस पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. इधर, सीए सुमन कुमार ने इडी कार्यालय में गुरुवार को हुई पूछताछ में स्वीकार किया कि मैडम (पूजा सिंघल) का भी मेरे पास पैसा है. उसने कहा कि जब्त करोड़ों रुपये में से कुछ रुपए पूजा सिंघल का भी है, हालांकि इसमें उनका कितना पैसा है, इसकी जानकारी उसने नहीं दी.
वर्ष 2000 बैच की आइएएस पूजा सिंघल की पोस्टिंग फिलहाल उद्योग सचिव के पद पर थी. वह खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के साथ ही झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के एमडी के प्रभार में भी थीं. उन्हें इडी द्वारा धन शोधक निरोधक अधिनियम 2002 की धारा 19 के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
इस गिरफ्तारी के आलोक में अखिल भारतीय सेवाएं ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हिरासत से मुक्त होने के बाद निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग होगा. उन्हें निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.
Like this:
Like Loading...