तीन करोड़ 38 लाख 47 हजार 690 समझौता राशि के अवार्ड पारित हुए
विदिशा | 12-सितम्बर-20210 NHI विदिशा जिले में आज संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से 1470 प्रकरणों का समाधान हुआ है । वही इन प्रकरणों में तीन करोड़ 38 लाख 47 हजार 690 राशि के अवार्ड पारित किए गए हैं।
नेशनल लोक अदालत के लिए जिले में कुल 28 खंडपीठ में का गठन किया गया था जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अचल कुमार पालीवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती मनीषा बसेर, विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उपेंद्र प्रताप सिंह,अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ श्री अतुल वर्मा, समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में न्यायिक न्यायालय के 2882 प्रकरण तथा प्री लिटिगेशन के 8008 प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से न्यायिक न्यायालय के 962 प्रकरण तथा प्रीलिटिगेशन के 508 प्रकरणों में आपसी सुलह से निराकरण हुआ है।
Like this:
Like Loading...