सीहोर | 14 सितम्बर-20210 NHI,
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सीहोर के पार्वती कॉलोनी स्थित आंगनबाडी क्रमांक 68 से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश कटारिया किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर तक ग्राम स्तर पर किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 1 से 2 वर्ष के आयु वाले बच्चों को एल्बेंडाजॉल की 400 मिग्रा की आधी गोली चूरा करके साफ पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की पूरी गोली चूरा करके पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की 400 मिग्रा की पूरी गोली चबाकर पीने के साफ पानी के साथ खिलाई जाएगी। कृमिनाशन के कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जाना है। समस्त हितग्राहियों को कृमिनाशन की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाई जा सकें, ताकि मिट्टी जनित कृमि की रोकथाम सुनिश्चित की जा सकें।
इस अवसर पर शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरा श्रीवास्तव, आंगनबाडी सुपरवाईजर श्रीमती नीलम शर्मा, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, एएनम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित लक्षित बच्चे तथा परिजन उपस्थित थे।
Like this:
Like Loading...