प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमल हैरिस के साथ बैठक सहित कई बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका जाने के रास्ते से अपने विमान के अंदर की झलक पेश करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की। प्रधानमंत्री की इस तस्वीर में वे विमान की सीट पर बैठकर अपने समय का उपयोग फाइलें देखने में करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लंबी उड़ान में कागजात और फाइलों को देखने का अवसर मिल जाता है’। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली से एयर फोर्स-1 बोइंग 777-337 ईआर विमान से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे।
Like this:
Like Loading...