मुंबई,मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शेयर मार्केट के लिए शुभ रहा । बीएसई का संवेदी सूचकांक बढ़कर खुला । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी इसी राह पर चला। आज सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
भारतीय शेयर बाजारों (Stock Exchange) में सोमवार की सुस्ती आज थम गई। वैश्विक बाजारों में तेजी से प्रेरित हो भारतीय बाजार भी मंगलवार को बढ़ कर खुले। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 657.67 अंक का उछाल आया। सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी तेजी देखने को मिली।
Like this:
Like Loading...