मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार 27 अप्रैल को एक महा मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. लेकिन युवा तेज गेंदबाज हैदराबाद के उमरान मलिक ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने पांच शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे धुरंधर शामिल है.
आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में केवल उमरान मलिक को ही सफलता मिली. उन्होंने पांच विकेट चटकाए. और कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया. गुजरात टाइटंस ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया. वह भी एक स्पिनर के भरोसे. क्योंकि राशिद खान ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर गुजरात की झोली में यह जीत डाली.
Like this:
Like Loading...