देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखता है. इसीलिए अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए बैंक लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है. यह मेटीनेंस प्रक्रिया इसी हफ्ते की जा रही है, बैंक के मुताबिक इसी वजह से बैंक के ग्राहक एक निश्चित अवधि के दौरान कुछ खास सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको भी जानना चाहिये कि किस अवधि के दौरान सेवायें बंद रहेंगी, जिससे आप जरूरी काम उससे पहले ही निपटा लें
कब और क्यों बंद रहेगी सर्विस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि इस हफ्ते 15 सितंबर को मेंटीनेंटस होगा, जिसकी वजह से कुछ बैंकिंग सेवाओं पर असर देखने को मिलेगा. 15 सितंबर को रात 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच मेंटीनेंस का काम जारी रहेगा. करीब 120 मिनट मेंटीनेंस का काम चलेगा
आज SBI की एफडी पर ज्यादा मुनाफा पाने का लास्ट चांस
इस योजना की शुरुआत के समय एसबीआई ने कहा था, ‘यह आजादी के 75वें साल को सेलिब्रेट करने का समय है. एसबीआई में टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट पर खास फायदे दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 14 सितंबर, 2021 तक के लिए ही है.’
एसबीआई ने 15 अगस्त से 14 सितंबर तक के लिए एफडी से जुड़ी खास स्कीम शुरू की. इस योजना के तहत, बैंक के ग्राहक एफडी सावधि जमा पर 0.15 फीसदी तक का ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं.
एसबीआई ने एक खास जमा योजना एफडी (FD) या टर्म डिपॉजिट की पेशकश की जिसके तहत सभी ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज देने की बात कही गई है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक यह योजना 14 सितंबर को बंद हो जाएगी.
अगर आसान शब्दों में समझें तो एसबीआई में 75 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.90 फीसदी ब्याज मिलता है, लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत इस पर 3.95 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह 75 हफ्ते या 525 दिन के टर्म डिपॉजिट के लिए अभी 5 फीसदी ब्याज मिलता है, लेकिन खास योजना के तहत इस पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.
Like this:
Like Loading...