Lalitpur Road Accident: ललितपुर जिले में मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा महरौनी रोड पर हुआ. मड़ावरा की ओर जा रही एक बस के सामने एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस पुलिया तोड़कर खाईं में जा गिरी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, 36 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मि worry gun ट्रिक टोंक राज आईबी इकलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारी भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए
Like this:
Like Loading...